Record Date :-
कंपनी की ओर से आज बोर्ड मीटिंग हुई है जिसमें बोर्ड द्वारा बोनस की रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है
Company Name :- Eastern Logica Infoway Ltd
ईस्टर्न लॉजिका इन्फोवे लिमिटेड ( Eastern Logica Infoway Ltd ) कंपनी की ओर से बोनस की घोषणा की गई थी जिसमे यदि किसी के पास अगर 1 भी शेयर होगा तो उन्होंने 5 नये बोनस के शेयर मिलेंगे तो उनके पास टोटल बोनस के बाद 6 शेयर हो जायेगे |
कंपनी की ओर से बोनस की रिकॉर्ड डेट की आज हुई बोर्ड मीटिंग में घोषणा कर दी गई है जिसमें रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 है | यानि कि जो भी 20 फरवरी को बाजार बंद होने से पहले खरीदता है तो वह बोनस के लिये पात्र होगा |
1 शेयर के बदले में दे रUही है 2 शेयर ये है रिकॉर्ड डेट ओर शेयर प्राइस भी 150 से कम
52Week High & Low :-
Eastern Logica Infoway Ltd कंपनी SmallCap कंपनी है जिसका 52 हफ्ते का निचला शेयर प्राइस 195₹ है और 52 हफ्ते का अधिकतम शेयर प्राइस 1449.95₹ है जिसमें अभी हालिया शेयर प्राइस 1344₹ है
( Disclaimer :- यह आर्टिकल किसी भी प्रकार से आपको शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देता है केवल न्यूज़ के उद्देश्य से बनाया गया है आप इन्वेस्टमेंट से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेवे |)