पैसालो डिजिटल लिमिटेड (Paisalo Digital Ltd) :-
कंपनी की ओर से हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने बोनस शेयर की घोषणा की है जिसमें कंपनी की ओर से 1:1 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी की ओर से बोनस की रिकॉर्ड डेट भी अनाउंस कर दी गई है |
Bonus Share :-
कंपनी की ओर से बोनस शेयर की घोषणा की गई है जिसमें अगर किसी के पास अगर 1 भी शेयर है तो उन्हें 1 बोनस का शेयर मिलेगा जिससे उनके पास बोनस के बाद 2 शेयर हो जाएगे |
Capri Global Capital Ltd शेयर के बोनस ओर स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट आ गई
Record Date :-
कंपनी की ओर से बोनस की रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी गई है जो की 20 मार्च 2024 है यानी कि जो भी 19 मार्च को शेयर बाजार बंद होने से पहले अगर शेयर को खरीदता है तो वह बोनस शेयर के लिए पात्र होगा |
Remsons Industries Ltd कंपनी करने जा रही है अपने शेयर का विभाजन
Bonus Share Calculation :-
मान लेते हैं शेयर का आज का प्राइस 142₹ है और अगर यही प्राइस 19 मार्च की शाम मार्केट बंद होने तक रहता है तो 20 मार्च को शेयर का प्राइस बोनस के बाद 71₹ पर खुलेगा यानी की 19 मार्च को जो भी शेयर का क्लोजिंग प्राइस रहेगा उसी के हिसाब से शेयर का प्राइस 20 मार्च को बोनस के बाद आधा होगा |
MG Mart Share Bonus & Split :- 10 हजार का शेयर होगा बस 500 का
52 Weeks High & Low :-
कंपनी के शेयर का अभी का प्राइस 142.70 है जिसमें कंपनी का 52 हफ्ते का हाई प्राइस 145.85 है वही 52 हफ्ते का शेयर का लोअर प्राइस 47.70 है |
(Disclaimer :- यह आर्टिकल आपको किसी भी प्रकार से निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है केवल और केवल न्यूज़ के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेवे|)