स्मॉलकैप सेक्टर का शेयर दे रहा है 1 शेयर के बदले में 1 ओर शेयर

Bonus Share :-

स्मॉलकैप सेक्टर की कंपनी प्रोमाक्स पावर लिमिटेड ( Promax Power Ltd ) अपने शेयर होल्डर को देने जा रही है बोनस शेयर कंपनी कि 20 फरवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में बोर्ड मेंबर द्वारा बोनस शेयर की अनुमति दे दी है. जिसमे कंपनी की ओर से 1:1 बोनस की घोषणा की गई है. यानी की जिस भी शेयर होल्डर के पास अगर 1 भी शेयर है तो उन्हें 1 ओर बोनस का शेयर मिलेगा जिससे उसके पास 2 शेयर हो जायेगे बोनस के बाद कंपनी की ओर से बोनस की रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन बोनस की पूरी प्रक्रिया 2 महीनों में पूरी हो जायेगी |

Bonus Share Calculation :-

मान लेते हैं अगर किसी के पास अगर 1 भी शेयर है जिसका हालिया शेयर प्राइस 145.50₹ है और अगर यही शेयर प्राइस रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक रहता है तो रिकॉर्ड डेट के दिन शेयर प्राइस बोनस के बाद 72.75₹ पर खुलेगा |

यह बड़ा बैंक देने जा रहा है अपने शेयर होल्डर को शेयर स्प्लिट

52 Week’s High & Low Price :-

कंपनी के शेयर का आज का क्लोजिंग प्राइस 145.50₹ है जिसमें कंपनी का 52 हफ्ते का हाई प्राइस 145.63₹ है वही कंपनी का 52 हफ्ते का लोअर प्राइस 34.37₹ है |

( Disclaimer :- यह आर्टिकल आपको किसी भी प्रकार से निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है केवल न्यूज़ के उद्देश्य से बनाया गया है निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेवे | )

Leave a comment