इंटेग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Integrated Industries Ltd ) :-
कंपनी की बोर्ड मीटिंग में बोर्ड मेंबर द्वारा अपने शेयर होल्डर को बोनस शेयर देने की घोषणा की है | लेकिन रिकॉर्ड डेट की घोषणा नही की |
Bonus Share :-
कंपनी की बोर्ड मीटिंग बोर्ड मेंबर द्वारा 1:1 बोनस शेयर की घोषणा की है यानी कि जिनके पास अगर 1 भी शेयर है तो उन्हें 1 बोनस का शेयर मिलेगा जिससे उनके पास बोनस के बाद टोटल 2 शेयर हो जाएंगे कंपनी की ओर से अभी हाल में बोनस की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन यह पूरी प्रक्रिया जो है 2 महीने के अंदर-अंदर पूरी हो जाएगी |
स्मॉलकैप सेक्टर का शेयर दे रहा है 1 शेयर के बदले में 1 ओर शेयर
Bonus Share Calculation :-
मान लेते हैं कंपनी के शेयर का आज का क्लोजिंग प्राइस 557.05 ₹ है और अगर यही प्राइस रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक रहता है तो कंपनी का शेयर बोनस के बाद रिकॉर्ड डेट के दिन 278.525₹ पर ओपन होगा यानी की जो भी शेयर प्राइस रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले होगा उसी के हिसाब से शेयर का प्राइस रिकॉर्ड डेट के दिन बोनस के बाद एडजस्ट होगा |
यह बड़ा बैंक देने जा रहा है अपने शेयर होल्डर को शेयर स्प्लिट
52 Weeks High & Low :-
कंपनी के शेर का आज का क्लोजिंग प्राइस 557.05₹ है जिसमें 52 हफ्ते का लोअर प्राइस 32.20₹ हैं वही कंपनी के 52 हफ्ते का हाई प्राइस 557.05₹ है |
(Disclaimer :- यह आर्टिकल आपको किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं देता है केवल न्यूज़ के उद्देश्य से बनाया गया है निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेवे|)