कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ( Capri Global Capital Ltd ) :-
कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ( Capri Global Capital Ltd ) कंपनी की ओर से आज हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने बोनस और स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दिए जो की रिकॉर्ड 5 मार्च 2024 है |
Share Split :- क्या है शेयर स्प्लिट की जानकारी ?
कंपनी की ओर से शेयर स्प्लिट 1:2 की घोषणा की गई थी जिसमे शेयर की फेस वैल्यू अभी 2 है जो शेयर स्प्लिट के बाद 1 रह जायेगी यानी कि जिसके पास अगर 1 शेयर है तो उनके पास शेयर स्प्लिट के बाद 2 शेयर हो जायेगे |
Bonus Share :- 1 शेयर के बदले मिलेगे 5 शेयर रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स
Bonus Share :- क्या है बोनस शेयर की जानकारी ?
कंपनी शेयर स्प्लिट के साथ साथ बोनस शेयर भी देने जा रही है जिसमें कंपनी की ओर से 1:1 रेश्यो में बोनस की घोषणा की गई है यानी कि जिसके पास अगर 1 शेयर होगा तो उन्हें 1 ओर बोनस का शेयर मिलेगा बोनस से कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू में कोई भी फर्क नही पड़ता है केवल भविष्य में डिविडेंड के रूप फायदा देखने को मिलता है |
यह कंपनी दे रही है ₹14 का डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट भी आ गई है
बोनस ओर स्प्लिट शेयर की गणना कैसे करे ?
मान लेते हैं अगर किसी के पास 1 शेयर है तो स्टॉक स्प्लिट और बोनस के बाद टोटल 4 शेयर हो जाएंगे जिसमें शेयर का आज का क्लोजिंग प्राइस जो ₹925 है और अगर यही प्राइस 4 मार्च की शाम तक रहता है तो 5 मार्च को शेयर स्प्लिट और बोनस के बाद कंपनी का शेयर का प्राइस ₹231.25 पर ओपन होगा |
MG Mart Share Bonus & Split :- 10 हजार का शेयर होगा बस 500 का
शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम और न्यूनतम प्राइस
कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड एक मिडकैप सेक्टर की कंपनी है जिसमें कंपनी का 52 हफ्ते का न्यूनतम शेयर प्राइस 566₹ है वही 52 हफ्ते का अधिकतम शेयर प्राइस 1049₹ है |