lShare Split & Bonus :- माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ( Maagh advertising and marketing services ltd ) कंपनी 1 शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 है जिसके बदले में 10 शेेेेयर दे रही है और शेयर की फेस वैल्यू स्टॉक स्प्लिट के बाद 1 रह जाएगी|
यह बड़ा बैंक देने जा रहा है अपने शेयर होल्डर को शेयर स्प्लिट
bonus Share :- माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट के साथ बोनस भी अनाउंस किया है जिसमे कंपनी में किसी के पास अगर 4 शेयर है तो उन्हें 1 बोनस का शेयर मिलेगा उनके पास टोटल 5 से हो जाएंगे|
Bodhi Tree Multimedia शेयर देने जा रहा है 1 शेयर के 10 शेयर
Record Date :- माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विस लिमिटेड कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस दोनों अनाउंस किया है एक साथ जिसकी रिकॉर्ड डेट भी अनाउंस कर दी गई है जो की 5 फरवरी 2024 है|
1 शेयर के बदले में दे रही है 2 शेयर ये है रिकॉर्ड डेट ओर शेयर प्राइस भी 150 से कम
Bonus Split Calculation :- मान लेते हैं अगर किसी के पास अगर 2 शेयर है तो उन्हें बोनस और स्प्लिट के बाद टोटल 25 शेयर मिलेंगे जिसमें स्प्लिट के 2 शेयर के टोटल 20 शेयर हो जाएंगे और और बोनस के 20 शेयर के बदले में 5 शेयर मिलेंगे जिससे टोटल शेयर 25 शेयर हो जाएंगे|
( यह आर्टिकल किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं देता है शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेवे| )