Dividend :- कंपनी देने जा रही है ₹14 का डिविडेंड
कंपनी का नाम है सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ( Sundaram Finance Limited ) कंपनी की ओर से आज ही बोर्ड मीटिंग हुई है जिसमें कंपनी ने ₹14 का इंटिरिम डिविडेंड अनाउंस किया है जिसकी फेस वैल्यू ₹10 है |
Record Date :- क्या है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट?
सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ( Sundaram Finance Limited ) की ओर से इंटिरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी अनाउंस कर दी गई है जो की 16 फरवरी है यानी कि जो भी 15 फरवरी की शाम को मार्केट बंद होने से पहले शेयर को खरीदता है तो वह डिविडेंड के लिए पात्र होगा |
Dividend Payment Date :- डिविडेंड का पेमेंट कब तक होगा?
सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ( Sundaram Finance Limited ) कंपनी की ओर से ₹14 का इंटिरिम डिविडेंड अनाउंस किया गया है जिसकी रिकॉर्ड कंपनी की ओर से घोषणा कर दी गई है जोकि 16 फरवरी है और इस डिविडेंड का पेमेंट जो है 1 मार्च 2024 तक हो जाएगा |
( Disclaimer – यह आर्टिकल किसी भी प्रकार से आपको निवेश की सलाह नहीं देता है केवल और केवल न्यूज़ के उद्देश्य से बनाया गया है आप जो भी निवेश करें अपने एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर करें )
1 thought on “यह कंपनी दे रही है ₹14 का डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट भी आ गई है”